NEWSPR डेस्क। सीवान में दिनदहाड़े एक निजी बैंक (यूनी मनी फाइनैंशियल बैंक) से सात अपराधी आठ लाख विदेशी मुद्रा के साथ डेढ़ लाख नकद लूटकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने बैंक मैनेजर को पीटा और अन्य कर्मियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया।
घटना नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाइपास पर यूनी मनी फाइनेंस बैंक की है, जहां लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। अपराधी हथियारों से लैस थे। लूट की इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही SP अभिनव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे शहर की नाकेबंदी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बैंककर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
दो दिन पहले ही अपराधियों ने दरभंगा में 7 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया था। हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े 10:30 बजे दरभंगा शहर के नगर थाना क्षेत्र के लाठ मार्केट में डमरू सेठ ज्वेलर्स में धावा बोलकर करीब 7 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण व कैश लूट लिए थे।
अपराधियों की संख्या आठ से दस के बीच थी। सभी बाइक से आए थे। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दुकान के मालिक सुनील लाठ पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। वे इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए थे।