मुंगेर मे दस देशी पिस्टल और 20 मैगजीन के साथ एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

Patna Desk

मुंगेर मे हथियार तस्करी की गुप्त सूचना पर सफियासराय थाना और लॉगर सेल की टीम ने बमबम होटल पेट्रोल पम्प के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाकर एक ऑटो से 10 देशी पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद किया। पुलिस ने इस दरम्यान एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया।

जबकि अंधेरा और संकीर्ण गली का फायदा उठाते हुए 03 अपराधी गंगा नदी की ओर फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो.नफीज के पुत्र महफूज आलम के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में फरार हुए तीन अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले मे एसपी सैयद इमरान मसूद ने अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी और आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी का हथियार तस्करी से पुराना रिश्ता रहा है। दियारा क्षेत्र में निर्मित हथियार की डिलेवरी करने मिर्जापुर बरदह ले जाया जा रहा था। पूछताछ में पुलिस को और कई इनपुट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि पकड़ाए हथियार और तस्कर के विरूद्ध सफियासराय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Share This Article