NEWSPR डेस्क। तातारपुर के आमिर हसन लेन में बाइक सवार तीन अपराधियों ने रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे को गोली मार दी। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी बॉटनी के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर अहमद के बेटे सैफ शहाब की गोली मारकर हत्या की गई है। अपराधियों ने घर से बुलाकर उसे गोली मारी है। जानकारी के मुताबिक पहले अपराधी घर पर आए लेकिन दरवाजा न खोलने पर फोन करके बाहर बुलाया। कुछ देर बातचीत के बाद सैफ को गोली मार दी।
परिजनों ने बताया कि देर शाम अपराधियों ने कॉल कर सैफ को घर से बाहर बुलाया और घर से निकलते ही सिर में पीछे से गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने सैफ को मृत घोषित कर दिया। मृतक बीसीए फाइनल ईयर का छात्र था, परिजनों ने बताया कि बाइक से आए तीन बदमाशों ने गेट खटखटाया। वहीं आवाज सुन कर सैफ की मां शेरून निशा आई और बिना गेट खोले पूछताछ की, गेट नहीं खुला तो बदमाश ने सैफ को फोन करके बुलाया, वह बाहर निकला तो मां भी पीछे से बाहर आ गई। उस समय मोहल्ले में बिजली भी नहीं थी।
छात्र की मां ने बताया कि बाइक पर तीन लड़के सवार थे और कुछ ही सेकंड की बातचीत के बाद बाइक पर पीछे बैठे एक लड़के ने मुड़कर सैफ को गोली मार दी ,जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात, एएसपी सिटी पूरन झा और ततारपुर इंस्पेक्टर एस.के सुधांशु मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए , शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
भागलपूर से संवाददाता शयामानंद सिंह