अररिया में सामाजिक संगठन सीमांचल युवा जागरण मोर्चा का एक दिवसीय धरना, जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर आंदोलन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में सामाजिक संगठन सीमांचल युवा जागरण मोर्चा ने एक दिवसीय धरना दिया। अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन को जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर कोर्ट रेलवे स्टेशन मार्ग में कृषि विभाग कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया गया।

धरना से पहले सड़क निर्माण को लेकर सामाजिक संगठन मोर्चा ने जिला पदाधिकारी को आवेदन भी दिया था। जिस पर सार्थक पहल नहीं होते देख मोर्चा ने रोषपूर्ण प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया था। परंतु इसके बावजूद भी सड़क के निर्माण मे प्रशासनिक स्तर की सार्थक पहल ना होते देख मोर्चा ने एक दिवसीय धरना दिया। बता दें कि 2012 में भी अररिया कोट रेलवे स्टेशन की स्थिति बहुत खराब थी। उस वक्त भी सीमांचल युवा जागरण मोर्चा ने चरणबद्ध आंदोलन करके उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। आज 10 साल बाद फिर वही दिन दोहराया जा रहा है जब उक्त सड़क के निर्माण के लिए मोर्चा को पुनः आंदोलन करना पड़ रहा है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article