पिकनिक स्पॉट में नहाने के दौरान फोटो लेने के क्रम में पानी में डूबने से मौत

Patna Desk

NEWSPR/DESK : दमुडीह पहाड़ भंगा पिकनिक स्पॉट में नहाने के दौरान दोस्तों के साथ फोटो लेने के क्रम में फरहान मुस्तकीम जो परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहने वाला था l पानी में डूबने से मौत हो गई थी l 24 घंटे तक एनडीआरएफ एवं स्थानीय युवकों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया इसके बाद पोटका पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया  |

फरहान मुस्ताकिम और चार दोस्त नहाने के दौरान फोटो खिंचवाने के लिए डीएसएलआर कैमरा लेकर शंकरदा पंचायत के पहाड़ भंगा आए हुए थे इस बीच पहाड़ भांगा स्थित पहाड़ी नदी मैं सभी एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नहा रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे कि इस बीच अचानक नदी मैं पानी का रफ्तार बहुत तेज हो गया और सभी दोस्तों का हाथ एक दूसरे से छूट जाने के कारण तीन दोस्त डूबने लगे इस दौरान बगल में नहा रहे स्थानीय युवकों द्वारा दो युवकों को बचाया गया वही फरान मुस्ताकीम बह कर काफी दूर चला गया जिसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया देर शाम तक स्थानीय युवक एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी लाश बरामद नहीं हो पाया जिसके बाद रविवार सुबह 6:00 बजे से ही एनडीआरएफ एवं स्थानीय युवकों द्वारा खोजबीन की जा रही थी वहीं दोपहर के 12:00 बजे स्थानीय युवकों एवं एनडीआरएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मुस्तकीम का शव बहता हुआ नदी के एक झाड़ी में फंसा हुआ मिला जिसे बाहर निकाल कर लाया गया वहीं पोटका पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है वही फरान मुस्ताकीम के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है l

Share This Article