बरसात के मौसम में झारखंड के प्राकृतिक छटा को देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते है l शायद ही कोई ऐसा झारखंड का रहने वाला होगा जिसने बरसात के मौसम में झारखंड में मौजूद वाटरफॉल की सुंदरता को ना देखा हो l लेकिन कई बार सैलानियों को घूमने के चक्कर में उन्हें अपनी जान से हाथ धो बैठनी पड़ती है l
क्या है मामला
झारखंड के कोडरमा में मौजूद तमाशीन वॉटरफॉल घूमने एक दोस्तों का ग्रुप आया था l नहाते नहाते उन तीनों दोस्तों को तेज पानी के बहाव ने अपने आगोश में ले लिया और तीनों तेज धारा में बहते हुए आगे चले गए l
जब आसपास के लोगों ने तीनों युवकों को चीख-पुकार मचाते हुए सुना तो गांव वालों की मदद से तीन में से दो दोस्तों को बचा लिया गया l लेकिन तीनों में से एक युवक जिसका नाम सुजीत यादव था उसे ग्रामीण नहीं बचा पाए थे l
आज जाने की मंगलवार को 2 दिनों के बाद दम आशीर्वाद जसपुर के बीच नदी की पत्थरों और चट्टानों में सुजीत यादव का शव पाया गया l
क्या कहती है जिला प्रशासन
जिला प्रशासन और स्थानीय डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि हमने लगातार दो दिनों तक ग्रामीणों की मदद से इटखोरी महाराजगंज के गोताखोरों को बुलाकर शव ढूंढने का प्रयास करवाया l जिसके बाद घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर सुजीत यादव का शव हमें आज मिला l