NEWSPR डेस्क। कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड के समीप पूरब से पश्चिम की तरफ जा रहे बालू लोडिंग ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। सड़क हादसे में साइकिल सवार का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अवरिया गांव निवासी महेंद्र साह शुक्रवार की दोपहर साइकिल से स्टेशन जा रहा था। तभी दूसरी तरफ से आ रही बालू से लदी ट्रक ने कुचल दिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को और पीएचसी दुर्गावती को एंबुलेंस के लिए सूचना दिए।
सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी महेंद्र साह को इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन स्थिति काफी दयनीय देखते हुए मौके पर मौजूद पीएचसी दुर्गावती के चिकित्सा पदाधिकारी शांति प्रसाद मांझी ने बेहतर प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवर्रियां गांव निवासी महेंद्र साह अपने बड़े भाई के बन रहे मकान पर गए हुए थे। इसी दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही बालू लदे एक ट्रक ने महेंद्र साह को कुचल दिया। इस हादसे में महेंद्र साह का एक पैर पूरी तरह से खराब हो गया और दूसरे पैर में गंभीर चोटें आई है।
बता दें कि साल 2011 से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 (जीटी रोड) का वाराणसी से औरंगाबाद के बीच सिक्स लेन में विस्तार किया जा रहा है। हालांकि इस हाइवे को मार्च 2014 में ही पूरा हो जाना था लेकिन आज तक यह अधूरा पड़ा है। हाल फिलहाल सिक्स लेन पूरा करने के लिए कंट्रक्शन की दो नई कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं।
जीटी रोड पर जिन जिन जगहों पर ओवरब्रिज का काम चल रहा है उसके बगल में डायवर्सन बनाया गया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा छोटे-बड़े वाहनों पर अंडर कंस्ट्रक्शन पुलिया के पास स्पीड धीमा करें का कोई कंसेप्ट लागू नहीं किया गया है यही कारण है कि लगातार जीटी रोड पर हादसों का दौर जारी है।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट