बेगूसराय में महज 200 रुपये के लिए दोस्त ने अपने मित्र की गोली मारकर की हत्या

Patna Desk

NEWSPR/DESK : खबर है बिहार के बेगूसराय से जहां दोस्त ने दोस्ती को किया कलंकित |  जी हां महज ₹200 रुपया को लेकर हुआ विवाद उससे भी जी नहीं भरा तो अपना जिगरी दोस्त को गोलियों से उसे छलनी कर दिया  | इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा गौशाला वार्ड नंबर 16 की बताई जा रही है। मृतक की पहचान तेघड़ा गौशाला वार्ड नंबर 16 निवासी नागेश्वर रजक का लगभग 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि विकास कुमार अपने घर में अकेले सोया था तभी चार दोस्त घर में घुसकर उसे गोली मारकर हत्या कर दिया और घटनास्थल से हत्या कर चलते बने। जब मृतक के चाची ने जब आंगन में किसी काम के लिए गई तब विकास कुमार को गोली लगा हुआ देख जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया |

 

आनन-फानन में सभी परिजनों ने विकास को उठा कर इलाज के लिए जैसे ही एक निजी अस्पताल लाता तब तक रास्ते में ही विकास ने दम तोड़ दीया ।मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह पहले 200 के लिए विकास और पोलु उर्फ नीरज के साथ विवाद चल रहा था। इस विवाद के बाद मृतक विकास के पिता ने पोलु को एक थप्पड़ मारा था।इसी से नाराज होकर बदले में हत्या की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।परिजनों ने बताया कि उसने धमकी दिया था कि 1 सप्ताह के अंदर आपके बेटे को गोली मार देंगे बीती रात जब विकास कुमार अपने घर में अकेला सो रहा था। तभी पोलु और नन्हे एवं करण कुमार एवं चीकू कुमार के साथ घर में घुसकर विकास कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पोलू कुमार को गुटखा और सिगरेट खाने पीने का आदत था।और पोलु ने 200 रुपये किसी दुकानदार से उधार लिया था। और दुकानदार को पैसा नही मिला तो पोलु का साइकिल दुकानदार ने छीन लिया था। जब साइकिल छीनने के बाद विकास कुमार ने ही 200 रुपये देकर उस दुकानदार से साइकिल छूराकर पोलु को दिया था। उसी 200 रुपये को लेकर पोलू और विकास में झगड़ा हुआ था। पोलु से विकास ने रुपये की मांग किया था।लेकिन पोलू देने से हमेशा इनकार करता था। इसी विवाद को लेकर पोलु और विकास में झगड़ा हुआ और नाराज होकर गोलू ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर विकास को गोली मारकर हत्या कर दिया | 

 

वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तेघड़ा थाने पुलिस को दी। मौके पर तेघड़ा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही तेघड़ा थानाध्यक्ष का कहना है कि इस हत्या के मामले में तीन युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share This Article