NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है हर घर नल जल जिसका इन पांच सालों में खूब जोरों से काम होता दिखा। कई गांव मोहल्ले में अच्छी अच्छी सड़के भी नलजल के पाइप लगाने के नाम पर तोड़ दी गई जिसकी मरम्मत अबतक नही हो पाई है।
लगभग सभी जगहों पर आधे अधूरे काम ही हुए है जबकि सरकार के द्वारा लगभग पूरे होने की बात कह दी गई है। लेकिन सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस लूट घासोट योजना के सच्चाई जानने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे कही मुखिया और वार्ड सदस्य की गलती तो कही ठीकेदार की गलतियों से लोग अबतक शुद्ध पानी पीने से वंचित है। शुद्ध पानी पीने का आम नागरिक का अधिकार भी है लेकिन विभागीय लापरवाही कहे या ठीकेदारों की गलती जो कुछ भी हो लेकिन परेशानियो का खामियाजा हमेशा आम जनता को ही भुगतना पड़ता है।
आपको बता दें कि महराजगंज लोक सभा के सांसद के द्वारा गोद लिया हुआ गाँव आदर्श ग्राम बरेजा जहां आज भी बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे। लगभग लोग सभी योजनाएं आज भी धरातल पर उतरने का इंतजार कर रहे है। लेकिन सच्चाई ये है कि बिहार सरकार की सभी लाभकारी योजनाएं धरातल पर उतरने के बजाय कार्यलयों में कागजी घोड़े बनकर खूब दौड़ते हुए नजर आते है जिसका धरातल से कोई संपर्क नही है।
आदर्श ग्राम बरेजा के वार्ड 7 की बात करे तो यहां लगभग 3 से 4 सालो में पानी टंकी का बेस बनकर तैयार हुआ लेकिन अभी तक पानी स्टोर करने केलिये टंकी नही रखा गया है कभी कभी यहाँ के स्थानीय लोगो के द्वारा टंकी चालू भी किया जाता है तो सुद्ध जल लोगो के घरों तक नही पहुँचकर सीधे नाले और गटर या फिर सड़को पर बहने लगता है कारण यह कि यहां पाइप कही भी ठीक ढंग से नही लगाया गया है जिसके वजह से पानी लोगो के घरों तक नही पहुँच पाता है।
जिससे लोग शुद्ध पानी पीने से वंचित रह जाते है कई घरों में तो पानी अभी भी खरीद का पीने काम किया जाता है वही बताते चले कि आदर्श ग्राम बरेजा के स्थानिए लोगो जनार्दन तिवारी,प्रकाश तिवारी, नीतेश तिवारी गुड्डू तिवारी लोगो ने बताया कि वार्ड 7 में अबतक लोगो को सुद्ध पानी नही मिल पा रहा है जिसका कारण की यहाँ के ठीकेदार के द्वारा ठीक ढंग से काम नही किया गया है वही अगर बात करे आदर्श ग्राम के मुखिया और वार्ड सदस्य पति की मनोज तिवारी की तो सभी एक दूसरे पर दोषारोपण करते नजर आए।
मुखिया की माने तो लोगो के घरों तक पानी नही पहुँच पाने का एक कारण यह भी है कि स्थानिए लोगो के द्वारा जगह जगह नलजल का पाइप काट दिया गया है जिसके वजह से और भी परेशानी बढ़ गई है। बरहाल ये सभी जांच का विषय है।
लेकिन आखिर जांच कौन करेगा फिर उसकी भी जांच होनी शुरू हो जायेगी फिलहाल आम जनता तक योजनाएं नही के बराबर पहुँच पाने से लोगो मे विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिख रहा है।क्योंकि इन विभागीय अधिकारियो के द्वारा ही सरकार के योजनाओं का राम नाम सत्य कर दिया जाता है।जिसमे बदनामी सरकार की होती है।समय रहते सरकार को इन सभी योजनाओं पर जांच करवा कर सम्बंधित अधिकारियो पर करवाई की सख्त जरूरत है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा आम नागरिक तक पहुँच सके।