फतेहपुर पुल में स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति की डुबने से हुई मौ/त, मुआवजा की मांग को लेकर घंटौ सड़क जाम

Jyoti Sinha

भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनिया पंचायत के फतेहपुर गांव के रहनेवाले सुभाष मांझी फतेहपुर पुल में स्नान करने के दौरान डुबक कर हुई मौत, घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर शव को कब्जे कर पोस्मार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया वहीं पोस्मार्टम के बाद परिजनों ने शव को घर पर लाने पर ऐम्बुलेंस के द्वारा 2700 सौ रुपये मांग करने पर बाइजबरन एम्बुलेंस ड्राइवर द्वारा पैसा लेने पर परिजनों एवं फतेहपुर गांव के लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.

वहीं मृतक सुभाष मांझी की पत्नी दुलो देवी एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि मो मेराज ने बताया कि सुबह फतेहपुर पुल में स्नान करने के दौरान पानी में डुबने से सुभाष मांझी उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है जो पुलिस के द्वारा पोस्मार्टम कराने पर परिजनों से एम्बुलेंस ड्राइवर द्वारा 27 सौ रुपये बाइजबरन ले लिया गया, तभी मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था/तभी गनगनिया मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल मौके पर पहुंचकर परिजनों को 3 हजार रुपए देकर सड़क जाम को तोड़वाया गायब और सीओ रवि कुमार एवं विडिओ संजीव कुमार से दुरभाष पर बातचीत करने पर सरकार के द्वारा आपदा के तहत चार लाख रुपए मुआवजा राशि देने की बात कही गई है इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Share This Article