NEWSPR डेस्क। पटना बीएमपी पटना में पदस्थापित एक महिला कांस्टेबल का अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दी जा रही है. आरोप बीएमपी के ही चालक सिपाही पर लगाया गया है. फिलहाल पटना पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन जो स्क्रीनशॉट और वीडियो महिला सिपाही द्वारा उपलब्ध कराया गया है; उस आधार पर जांच चल रही है.
महिला कांस्टेबल ने इस पूरे मामले को लेकर पहले बीएमपी के अधिकारियों से शिकायत की थी. लेकिन अधिकारियों द्वारा शिकायत नहीं सुने जाने और आरोपी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद अंत में पटना के ही बुद्धा कॉलोनी थाने में केस कर शिकायत दर्ज कराई गई. जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही की पोस्टिंग अभी पटना से बाहर है.