सर्च अभियान के दौरान हार्ड कोर नकस्ली गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश, नक्सली बहादुर कोड़ा गिरोह का है सदस्य

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के हवेली खड़गपुर का जंगली इलाका जो कि पूरी तरह नक्सली प्रभावित इलाका है और ऐसे में इन इलाकों में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर जिला पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और एसएसबी ने लगातार इन इलाकों में सर्च अभियान चलाया। नक्सलियों को बैक फुट पर धकेलने का काम करती आ रही है।

मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर जिला पुलिस बल, आरपीएफ और सैप की विशेष टुकड़ी अभियान एएसपी कुणाल कुमार के नेतृत्व में जब सर्च अभियान चला रही थी तो गंगटी जंगल के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जो सुरक्षा बलों को देख जंगल के पैड़ों के पीछे छुपाने का कार्य कर रहा था। जिसके बाद सुरक्षा बलों के द्वारा उस इलाके की घेरा बंदी कर उस व्यक्ति को सरेंडर करने को कहा गया।

काफी देर के बाद उसने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया और उसने अपना नाम भोत्रन नैय्या उर्फ क्विंटल पिता तुम्मू नैय्या घर भाररी थाना बरहट जमुई बताया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अभियान से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति नक्सली गिरोह का सक्रिय सदस्य है। यह हार्ड कोर नक्सली बहादुर कोड़ा गिरोह के साथ नक्सली वारदातों को अंजाम देता था। साथ ही यह पूर्व के सुरक्षा बलों पे फायर करने के साथ साथ कई नक्सली घटना में इसकी पुलिस को तलाश थी।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article