भागलपुर मे चाकू से एक युवक की हत्या दूसरा जख्मी

Patna Desk

भागलपुर मे बेखौफ अपराधियों ने दो युवक पर चाक़ू से हमला किया हैं घटना मे एक युवक की मौत हो गई हैं दूसरा युवक की हालत गंभीर बनी हई हैं जिसे मायागंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं मृतक युवक की पहचान मो सद्दाम वही जख्मी कोनेन के रूप मे हुई हैं घटना के बाद पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हैं मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरे आलमपुर की हैं जहां बताया जा रहा हैं की हबीबपुर थाना क्षेत्र शाहजँगी मैदान मे मोहर्रम को लेकर मेला का आयोजन किया जा रहा हैं .

महज कुछ ही दुरी पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया हैं हत्या किस कारण से हुई हैं क़्या विवाद रहा पुलिस इन तमाम बिन्दुओ पर जाँच कर रही हैं वही डीएसपी राकेश कुमार ने बताया की घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

Share This Article