ONLINE ठगी, स्मार्ट वॉच के जगह बच्चों की खेलने वाली कांचा डाल दिया

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- अगर आप ऑनलाइन बाजार से कुछ सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीदने से पहले हो जाएं पूरी तरह से सावधान ,क्योंकि ऑनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में अब तक सिर्फ बिहार शरीफ के शहरी क्षेत्र इलाकों में कई लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र इलाके के भैसासुर इलाके की है जहां युवक विकास कुमार के द्वारा ऑनलाइन स्मार्ट वॉच का आर्डर दिया था।

 

इस संबंध पीड़ित युवक विकास कुमार ने बताया कि उसने पिछले दिनों मीशो ऑनलाइन कंपनी से 1620 का स्मार्ट वॉच का आर्डर दिया था। जब मीशो कंपनी से डिलीवरी वाय ने स्मार्ट वॉच की डिलीवरी दिया।

 

डिलीवरी के वक्त जब युवक को शक हुआ तब युवक ने अपना सूझबूझ दिखाते हुए जब डिलीवरी बॉय के सामने ही बंद पड़े डब्बे को खोलने की बात कही, तो उसके अंदर स्मार्ट वॉच की जगह खेलने वाली बच्चों की कांच की गोलियां डब्बे में मिला। हालांकि इस मामले में युवक ने बताया कि अभी तक उसे मिशो कंपनी से घड़ी की प्राप्ति नहीं हुई है।

 

इस मामले को लेकर युवक विकास कुमार के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है। इस तरह से युवक ठगी के शिकार होने से बच गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के परवलपुर बाजार में एक युवक के साथ ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर ठगी की गई थी।

Share This Article