बिहार में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से दो दर्जन से ज्यादा ऑक्सिजन प्लांट का उदघाटन, सुशील मोदी बोले- कुल 125 लगने हैं जिसमें अब 57 लग चुके

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में आज ऑक्सिजन प्लांट का उदघाटन किया गया। मोतिहारी, छपरा, पटना समेत कई अन्य जगह आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से ऑक्सिजन प्लांट का उदघाटन किया गया। वहीं छपरा के सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर का हर बेड अब ऑक्सीजन से जुड़ गया है।  अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से ऑक्सिजन प्लांट का द्घाटन किया गया। वहीं दानापुर के मंडल रेल अस्पताल में केंद्रीय मंत्री सुशील मोदी ने ऑक्सिजन प्लांट का उदघाटन किय़ा।

बता दें कि बिहार के लगभग दो दर्जन से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल (ऑनलाइन) लोकार्पण समारोह के दौरान उद्घाटन किया। उन्होंने ऋषिकेश से वर्चुअल माध्यम से ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन किया। वहीं बिहार में कुल 125 ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं, जिसमें 57 लग चुके हैं और शेष अगले महीने तक लग जाएंगे।

छपरा में वर्चुअल उद्घाटन के बाद सारण के सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने बताया पीएम केयर फंड से सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट की है।

Share This Article