NEWSPR डेस्क। खबर मोतिहारी के सुगौली से है। जहां नप के स्टेशन रोड के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहायक अपर मुख्य चिकित्सक डॉक्टर पीके सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। गौरतलब है कि सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो कुछ दिन पहले तेजी के साथ वायरल हो रहा था। जिसमें OPD के टेबल पर एक कुत्ता बैठा हुआ था।
इसे लेकर सहायक अपर मुख्य चिकित्सक डॉक्टर पीके सिन्हा ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर जिस प्रकार टेबल पर कुत्ते को बैठा देखा गया और एक कुत्ता नीचे घुम रहा था। उस विषय पर दो बात स्पष्ट होती है कि या तो उस दिन डॉ ड्यूटी पर नहीं थे, या ड्यूटी करके विश्रामालय में चले गए थे। जिसके बाद वहां उपस्थित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मीयों की लापरवाही अस्पष्ट दिखती है।
वही पीएचसी प्रभारी डॉ शुभम कुमार ने बताया कि दोनों ही मुख्य द्वार पर गार्ड मौजूद थे। उस परिस्थिति में आवारा पशु पीछे की खुली चार दीवारी से प्रवेश कर अस्पताल परिसर में मौजूद हो गये होंगे। प्रथम दृष्टाया में इसे अस्पताल कर्मियों की अचूक मानते हुए इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए सीएस को अपना रिपोर्ट सुपुर्द करेंगे। वहीं मौके पर उपस्थित एमआइसी डॉ शुभम कुमार, बीएचएम धर्मराज कुमार, सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट