PMCH में ओपीडी सेवा ठप, IMA के सचिव डॉ. सचिदानंद ने डॉक्टरों को किया धन्यवाद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में सुबह से ही ओपीडी सेवा ठप है. दूर दराज से आए हुए मरीज इस हड़ताल से काफी परेशान हैं. हालांकि IMA की इसमें कोई गलती नहीं है. IMA पहले से ही लोगों से अपील कर रहा था कि 11 दिसंबर को ओपीडी सेवा ठप रहेगी.

हड़ताल सफल:-

PMCH ब्रांच में IMA के सचिव डॉ. सचिदानंद ने हड़ताल को सफल बताया है. उन्होंने इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है. डॉ. सचिदानंद ने कहा कि डॉक्टर और IMA आयुर्वेद का विरोध नहीं कर रहे हैं. बल्कि उस कार्यशैली का विरोध कर रहे हैं, जिसके योग्य अभी आयुर्वेदिक डॉक्टर नहीं है.

READ ALSO : दरभंगा – ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस कभी भी कर सकती है खुलासा, 8 को लिया गया हिरासत में

उन्होंने आगे कहा कि सुश्रुत शल्य चिकित्सा के जनक थे, इस बात से हम इनकार नहीं कर रहे. लेकिन यह विद्या सुश्रुत के जाने के साथ ही खत्म हो गया. आयुर्वेद के डॉक्टरों को इस तरह अनुमति दे देना मेडिकल के क्षेत्र में अराजकता को बढ़ावा देना के सामान है. इसलिए सरकार अपने फैसलों को वापस ले.

WATCH VIDEO HERE : https://youtu.be/WEEwPBeQWOc

गौरतलब है कि CCIM ( सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन) से आयुर्वेद के क्षेत्र में शल्य चिकित्सा को अनुमति मिलने से एलोपैथी के डॉक्टरों में काफी आक्रोश है. एलोपैथी के डॉक्टर इस फैसले का विरोध करते हुए वापस करने की मांग कर रहे हैं.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट 

 

Share This Article