‘दरवाजा खोलो हम पुलिस वाले हैं’, छापेमारी करने घर में घुसे और उसके बाद करने लगे ये डेंजर काम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के अररिया में बदमाशों ने क्राइम की घटनाओं को अंजाम देने के लिए नई तरह की तरकीब निकाली है। तरकीब ऐसी है कि इसके बारे में सुनकर पहले तो आम आदमी डर जाता है। उसके बाद बदमाश घर में घुसकर खतरनाक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ये तरकीब बदमाश बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग के नाम पर आजमाते हैं। जिस पर आम लोग तुरंत विश्वास कर लेते हैं। अररिया में हुई घटना कुछ ऐसी ही है। जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। पहले दो बदमाशों ने पुलिस वाला बनकर मकान मालिक से कहा कि शराब को लेकर छापेमारी करने आए हैं। उसके बाद घर में घुस गए। मकान मालिक निश्चित था कि ये लोग पुलिस वाले हैं। फिर उसके बाद जो उन्होंने शुरू किया, उसने मकान मालिक को हैरान कर दिया।

घर में घुसे बदमाश
फारबिसगंज के रंगदाहा मझुआ गांव के संथाली बस्ती में बीती रात छह बदमाश पुलिस बनकर कई घरों में घुस गए। शराब बनाने और रखने के नाम पर छापेमारी के बहाने लूटपाट करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में सईदा मुर्मू के घर मे बदमाश घुसकर छापेमारी के नाम पर बक्शा और संदूक खोलकर लूटपाट करने की कोशिश कर रहे थे। बदमाशों के हाव-भाव को देखकर मकान मालिक को कुछ शक हुआ। उसके बाद घर के मुखिया ने तत्काल शोर मचाना शुरू किया।

छापेमारी के नाम पर कारनामा
घर के मालिक की आवाज सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को धर दबोचा। जबकि, चार अन्य बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गये। पकड़े गये दोनों बदमाशों को खूंटे से बांधकर पहले तो, ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और फिर उसके बाद ग्रामीणों ने फारबिसगंज थाना पुलिस को मामले की सारी जानकारी दी। फिर फारबिसगंज थाना से पुलिस अधिकारी बुधवार की सुबह में पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस कर रही है पूछताछ
हिरासत में लिए गये बदमाश कुढैली वार्ड संख्या 4 के रहने वाले मो. नौशाद पिता-मो.जैनुद्दीन और दूसरा फारबिसगंज ट्रेनिंग स्कूल चौक के वार्ड संख्या 21 के रहने वाले मो. रमसुल पिता-मो. रवि अख्तर है। पुलिस पकड़े गये दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गये दोनों बदमाशों ने घटना के दौरान फरार हुए बदमाशों के बारे में भी जानकारी दी। पुलिस फरार हुए बदमाशों की छापेमारी में लगी है। मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने करते हुए कहा कि अभी तक ग्रामीण की ओर से आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलने पर जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article