भागलपुर में आज बंद रहा ई-रिक्शा का परिचालन, चालक की पिटाई के विरोध में किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में ई-रिक्शा चालकों ने आज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ई-रिक्शा का परिचालन बंद रखा। बताते चलें कि तिलकामांझी चौक पर तैनात बीएमपी के जवान ने ट्रैफिक सिग्नल के पास ई-रिक्शा के ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल की डंडा से पिटाई कर दी थी।  इसमें अब्दुल के एक हाथ में सूजन आ गया था। वह मायागंज के मुस्तफापुर का रहने वाला है। इसी घटना के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए पूरे शहर में आज ई-रिक्शा का परिचालन बंद रखा।

ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शहर में पार्किंग स्थल चिंहित नहीं है, कहां पर चढ़ाएं सवारी, कुछ समझ नहीं आता। वहीं घटना के संबंध में घायल ई-रिक्शा के ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल ने बताया कि प्रशासन ई-रिक्शा चालकों के साथ ठीक नहीं कर रही है। पुलिस अपना पुलिसिया रवैया हम गरीब ई-रिक्शा चालकों पर ही भांजते हैं।  यह कतई सही नहीं है।  ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष के साथ-साथ सैकड़ों चालक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम को आवेदन सौंपा।  ई-रिक्शा चालकों की मांग है कि हमें शहर में पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए और ई रिक्शा चालकों के साथ क्रूर व्यवहार ना किया जाए।

वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी चौक से एक सौ मीटर पहले या एक सौ मीटर बाद ई-रिक्शा रोककर सवारी उतारना है या चढ़ाना है इसका उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article