पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि खेत-खलिहान से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रखने वाले विपक्ष के नेता अब किसानों को ठगने के उपाय की खोज में जुटे हैं।
पटेल ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि कुछ लोगों की फितरत अपना बता कर ठगने की होती है। ऐसे लोगों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हल और ट्रैक्टर पर पार्टी का झंडा लगा देने से कोई किसानों का हितैषी नहीं हो जाता। विपक्षी दल के युवा नेता कोई एक काम बताएं, जो उनकी पार्टी ने किसान और मजदूरों के लिए किया हो। किसान अब सजग हो उठे हैं और इनकी पूरी निष्ठा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में है।
पटेल ने कहा कि 15 साल तो आपके दल के शीर्ष नेता अपने भदेसपन का प्रदर्शन कर राज्य की भोली-भाली जनता को ठगते रहे और अब उनके सुपुत्र खेतों में धान के पौधों से पार्टी का नाम लिख कर और हल में पार्टी का झंडा बांधकर अपने को किसानों के हिमायती बनने का प्रदर्शन कर रहे हैं। ई ठगी अब ना चली बबुआ। ई अब पुरान होईल गबा। लोगन के दिल में नीतीशे बाबू बा। फिर एनडीए के ही सरकार बनी।