पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी का उपहास विपक्ष को महंगा पड़ेगा। किया कुछ नही और अब सेवा करने वालों की आलोचना कर अपने पांव पर विपक्ष कुल्हाड़ी मार रहा है।
सोमवार को पटेल ने कहा कि विपक्षी दल के युवा नेता कोरोना संकट में आमजन के हित में कुछ नहीं कर रहे, तो अपनी जुबान तो बंद रखें। अपने उलूल-जुलूल बयानों से लोगों को पैनिक न बनाएं। अगर थोड़ी-सी भी अक्ल होती, तो इस महामारी में लोगों को धैर्य धारण करने के लिए कहते। क्या विपक्ष का काम सिर्फ अफवाह फैला कर लोगों के बीच दहशत पैदा करना ही रह गया है। ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, जो महामारी की आग में अपनी सियासी रोटी सेंकने से बाज नहीं आ रहे।
पटेल ने कहा कि इस संकट में सरकार अपने दायित्वों के प्रति सजग है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोराना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की हर दिन समीक्षा करते हैं। टेस्टिंग क्षमता लगातार बढ़ायी जा रही है। बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। विपक्षी दल के युवा नेता को ये सब नहीं दिखता या समझ में नहीं आता, तो ये उनकी व्यक्तिगत समस्या है।