महंगाई के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा, राजद नेता लालू-राबड़ी ने किया ट्वीट, युवा कांग्रेस ने पटना की सड़कों पर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश में महांगाई को लेकर कोहराम मचा है। विपक्ष लगातार ही सत्ता धारी सरकार पर निशाना साध रहे। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब वरिष्ठ राजद नेता लालू यादव ने भी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि आटा, सब्जी, फल, दाल, तेल, मसाले, पेट्रोल, डीजल, गैस, दवा, भाड़ा सब महंगा हो गया है। डबल इंजन सरकार ने खाद्य पदार्थ खरीदने से लेकर खाना पकाने तक देश में सब महंगा कर दिया है। देश में अब बस इंसान की जान सस्ती है जो कभी भूख तो कभी तंगी से तो कभी लिंचिंग से चली जाती है।

वहीं राबड़ी देवी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि तेरी सदा ही हार हो महारानी महंगाई अच्छे दिन छोड़, पुराने दिन दो लौटाई। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महंगाई को भाजपा का महबूबा बताते हुए कहा कि महंगाई पहले डायन हुआ करती थी लेकिन अब भाजपा की महबूबा बन गई है।

छात्र कांग्रेस युवा का कारगिल चौक पर जोरदार प्रदर्शन

पटना महानगर छात्र कांग्रेस युवा ने आज महंगाई के खिलाफ पटना के कारगिल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया है। काफी संख्या में छात्र युवा और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता कांग्रेस पटना की सड़कों पर उतरी और अर्थी जुलूस निकला। इस दौरान गर्दन में प्याज की माला, आलू, सरसों, तेल, आटा, चावल, खाने पीने की तमाम सामग्रियां की चीजों का माला बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी तब बीजेपी के लोग इसी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल की थी और सड़कों पर चूड़ियां पहन कर प्याज की माला बनाकर गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतरती थी। अब उन्हें बीजेपी वाले लोगों को यह दिखाई नहीं दे रही है। बता दें कि शुक्रवार को पटना में महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने जमकर प्रदर्श किया है।  राजधानी के करगिल चौक से महंगाई के खिलाफ अर्थी जुलूस निकाला गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा सड़क पर खाना बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है।

Share This Article