एक के बाद एक 7 शि’कार करने वाले नर’भक्षी बाघ को मार’ने का आदेश, तलाश कर किया जाएगा ढे’र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बगहा वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आस पास के गांवों में आदमखोर बाघ लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है. अब तक 7 मानव जीवन को खत्म कर चुका यह नरभक्षी बाघ अब किसी तरह से काबू में नहीं आ रहा है. ग्रामीण अब इसके विरुद्ध गोलबंद हो रहे हैं और वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी करने लगे हैं. इस बीच स्थानीय निवासियों में आक्रोश को देखते हुए आदमखोर बाघ को मारने का आदेश दे दिया गया है.

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने नरभक्षी बाघ को मारने के लिए शूटर की टीम भी गठित कर दी है. शुक्रवार शाम से ऑपरेशन बाघ को तलाश कर ढेर करने का काम होगा शुरू. वन पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट विभाग और बगहा पुलिस की टीम ऑपरेशन को अंजाम देगी.

बता दें कि गत12 सितंबर से लगातार इस आदमखोर बाघ का आतंक जारी है. वन विभाग को रेस्क्यू करने में अब तक सफलता नहीं मिल सकी जिसकी लिखित सूचना एनटीसीए को दे दी गई है. दरअसल, बगहा क्षेत्र में ही अब तक 7 लोगों को यह अपना शिकार बना चुका है. एक बार फिर इस नरभक्षी बाघ ने एक युवक का शिकार कर लिया है. शौच करने गए संजय महतो नाम के एक युवक पर नरभक्षी बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले गुरुवार को भी घर में सो रही एक लड़की को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था.

बता दें कि एक के बाद एक 7 लोगों के इस नरभक्षी बाघ का शिकार बन जाने से बगहा के जंगल किनारे बसे गांवों में आज हर ओर दहशत है. भय का माहौल है. हर जगह एक ही आवाज आ रही है- भागो बाघ आया. दिन हो या फिर रात, बाघ की चहलकदमी ने ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों की भी नींद उड़ा रखी है. खेतों में ग्रामीण जाने से परहेज कर रहे हैं और गांवों में लोग घर से भी झुंड बनाकर निकल रहे हैं. रेस्क्यू के बाद बाघ ने अपना ठिकाना बदल लिया है और अब नए इलाकों में दहशत फैला रखी है.

Share This Article