मोतिहारी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत “स्वच्छता चौपाल “का आयोजन, लोगों को दिलाई गई शपथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) फेज 2 के तहत “स्वच्छता चौपाल “का आयोजन किया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफ़लता के लिए मध्य विद्यालय गोढवा कन्या के प्रांगण में चौपाल का आयोजन भाई राजू बैठा मुखिया के अध्यक्षता में किया गया।

बैठक के दौरान मोतिहारी सदर प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं को इस कार्य मे महती भूमिका निभानी होगी। आज महिलाए चांद पर जा रही सीमा पर लड़ाइयां लड़ रही, इसलिए आप सब गोढवा को निर्मल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योग्दान दें। खुले में शौच से मुक्ति एवं कचरा का सही प्रबंधन की व्यवस्था के लिए पंचायत में बहाल स्वच्छता कर्मी का भरपूर सहयोग करें। प्रखण्ड समन्यवक सुभाष कुमार ने ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में लोगो को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि जिनके घर में शौचालय अभी तक नहीं बना है वो शौचालय बनवाकर पंचायत को निर्मल बनाने में सहयोग करें। अंत मे ग्रामीणों को मुखिया ने शपथ दिलाया। उपस्थित सभी लोगों ने शपथ लिया कि हम बाजार झोला लेकर जाएंगे प्लास्टिक प्रयोग नहीं करेंगे और खुले में शौच नही जाएंगे ।कार्यक्रम में प्रेमचन्द्र कुमार,म.तबरेज, फिरोज ,छोटन एवं म.लालबाबू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अनुपस्थित रहनेवाले कर्मी से कारण पृच्छा की मांग जाएगी। जबाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।

चौपाल में अरविंद कुमार गुप्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुभाष कुमार, सीता रानी जिला पार्षद, मृतुन्जय कुमार पैक्स अध्यक्ष, शम्भु प्रसाद उप मुखिया, रुआबा खातून, रीता देवी, गीता देवी, प्रमिला देवी, यूसुफ,चंदेश्वर कुमार, लालबाबू पासवान, दीपक साह एवम आनन्द कुमार वार्ड सदस्य, शंकर दास सरपंच,मदनमोहन दास मुखिया रुलही,धुरी दास समिति, सभी पंच,कमल बैठा पंचायत सचिव,निशु कुमारी आवास सहायक ,प्रेमचंद मिश्रा, कृषि समन्वयक,प्रियंका कार्यपालक सहायक,अजय निषाद पीआरएस, शिक्षक,टोला सेवक, विकासमित्र, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा, वार्ड सचिव, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि, स्वच्छ्ता कर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article