NEWSPR डेस्क। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार नालसा के द्वारा 12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गई। प्रेसवार्ता में जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जो इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत है उसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय आपराधिक मामले, बैंक रिकवरी के बाद, सड़क दुर्घटना, श्रम वाद, बिजली वाद, पारिवारिक विवाद संबंधी मामले निस्तारित होंगे। आगामी होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ बैठक कर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम की बात कही। वहीं सचिव अतुल वीर सिंह ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा केस का निष्पादन इस बार किया जाएगा। लोगों को सुविधा पहुंचाने के 15 बेंच के जगह 17 बेंच पर केस का निष्पादन होगा। 6 बेंच नवगछिया कोर्ट में और एक बेंच कहलगांव कोर्ट में भी बनाया जाएगा l
वहीं दूसरी ओर 8 मार्च को कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। जिसमें सारे न्यायाधीश, एलडब्लूसी के सदस्य, जूविनाइल मेंबर, जेजेबी-बीडब्ल्यूसी पैनल के अधिवक्ता शामिल होंगे। इसमें पॉक्सो एक्ट, जेजेबी एक्ट, मानव तस्करी जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा, जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर