पटना: एसोसिएशन ऑफ इंडियन लॉ लाइब्रेरीज एवं एमआरईएस के तत्वावधान में 16 अगस्त को एक ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे देश विदेश के कई लाइब्रेरीज की हस्तियां शामिल होगीं। जिसमें अर्जेन्टीना, थाईलैंड, रोमानिया, मलेशिया, अमेरिका, रूस आदि देशों से लोग एक मंच पर शामिल होंगे।
चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्ववि्दयालय पटना में कार्यरत एवं सेमिनार के कन्वेनर शिवजी प्रसाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज जिस तरह पूरा विश्व कोरोना की मार झेल रहा है, इसमे सभी काम रुक से गये हैं। शिक्षा व्यवस्था भी इस दौर में बुरी तरह प्रभावित हुई है पर हमें इस महामारी से लड़ना है और नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलना है। इसीलिए आजकल ऑनलाइन शिक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसी क्रम में डिजिटल लर्निंग पर एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है जिसकी डायरेक्टर डॉ प्रिया राय, डॉ आकाश सिंह, सेक्रटरी डॉ अर्जुन, डॉ वैभव बंसल हैं, जो देश के कई नामी विधि विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शोध पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इसमें जो लोग शोध पत्र जमा करेंगे, उनको बेस्ट अवार्ड से नवाजा जाएगा। पहली बार ऐसा मौका मिला है कि हमलोगों को एक साथ देश विदेश के लाइब्रेरी से जुड़े लोग एक साथ एक मंच पर दिखेंगे।