● लगभग 600 से ज्यादा मामलों का निष्पादन
● लंबे अरसे से नहीं हुआ था लोक अदालत का आयोजन
● बनाए गए कुल 21 बेंच
● रत्नेश्वर कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नेतृत्व में आयोजित किया गया लोक अदालत
● सुनील कुमार सिंह ADJ और CJM विजय किशोर सिंह भी बेंच में हुए शामिल.
NEWSPR DESK: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण (नालसा), नई दिल्ली के तत्वावधान में एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना श्री सुनील दस मिश्रा की अध्यक्षता में तथा श्री रत्नेश्वर कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के नेतृत्व में आज दिनांक शनिवार को व्यवहार न्यायालय, पटना में ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कराया गया।
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पटना श्री सुनील दत्त मिश्रा द्वारा बताया गया कि ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कुल बारह पीठ का गठन पटना सदर व्यवहार न्यायालय में किया गया था। ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत को सामा नामक संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया है। कोविड-19 के कारण पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत ऑनलाईन मोड में किया गया है। तथा पटना न्याय मंडल में पटनासिटी दानापुर, बाढ़, मसौढ़ी, एवं पालीगंज में भी ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कराया गया।
गौरतलब है कि पटना सदर के अलावे अन्य तालुकाओं में भी ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु पीठ का गठन किया गया। पटना न्याय मंडल में कुल 21 पीठों का गठन किया गया। इस ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत में एम.ए.सी.टी (क्लेम) के कुल-80 वाद, 138 एन.आई. एक्ट के कुल-374 वाद, मनी रिकवरी के कुल- 81 वाद, बैंक के कुल-1150 वाद, परिवारिक विवाद के कुल-03 वाद, आपराधिक सुलहनीय वाद के कुल-63 वाद एवं विद्युत के कुल-21 वादों का निष्पादन किया गया। प्रथम ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन में ADJ सुनील कुमार सिंह CJM विजय किशोर सिंह समेत अधिवक्ताओं, विभिन्न इश्योरेंस कंपनियों, बैंक के अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।
पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट