नालंदा में अपराधियों का तांडव! बालू माफियाओं ने की युवक की पिटाई! पुलिस ने कहा…

Sanjeev Shrivastava

एंकर–नालंदा जिले में अपराधियों तांडव लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि जिले के रहुई थाना क्षेत्र इलाके के इतासँग गाँव में पूर्व में हुए पैक्स चुनाव के विवाद को लेकर रहुई उपप्रमुख चंद्रहास सिन्हा और उनके बेटे की बालू माफियाओं ने पिटाई कर दी। घटना के संबंध में जख्मी उपप्रमुख चंद्रहास सिन्हा ने बताया कि उनके पुत्र को किसी काम को लेकर रौशन कुमार के द्वारा बुलाया गया था। इनके पुत्र ने जब जाने से मना किया। रौशन कुमार ने उपप्रमुख पुत्र प्रिंशु कुमार की पिटाई की। बीच-बचाव में करने गए उपप्रमुख के साथ भी सतीश कुमार कैलेंदर यादव और रौशन कुमार ने पिटाई कर दी। हालांकि प्रिंशु कुमार को पिटते देख ग्रामीणों ने भी इन तीनों के ऊपर हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

इस घटना में कुल 3 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों को रहुई थाना बुलाया गया लेकिन इनकी दबंगई की हद तो तब हो गई, जब रहुई थाना परिसर में ही उपप्रमुख चंद्रहास सिन्हा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उपप्रमुख का दावा है कि इनके साथ बालू माफियाओं के द्वारा मारपीट की घटना रहुई थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इनलोगों ने पुलिस के सामने ही उपप्रमुख को गोली मारने की धमकी दी है।

इस घटना के बाद उप प्रमुख चंद्रहास सिन्हा का पूरा परिवार दहशत में है। हालांकि पुलिस ने घटना में बीच बचाव भी किया है। वहीं मामले में थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने रहुई थाना परिसर में उप प्रमुख के साथ हुई मारपीट की घटना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि दो गुट में मारपीट हुई थी। जिसकी जानकारी के लिए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस घटना में तीन लोग सतीश कुमार, कलेंदर यादव और रौशन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

नालन्दा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article