बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट की है।खबर आ रही है कि राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक हनुमान मार्केट के पास में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने इस लूट काण्ड को अंजाम दिया है।
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीड़ित से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि सोमवार को पटना में ये लूट की दूसरी घटना है इसस पहले दिनदहाड़े अपराधियों ने पटना सिटी में लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक हनुमान मार्केट के पास लूट में खबर लिखे जाने तक लूट की रकम का पता नहीं चल पाया है।