बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम; सामने आई बड़ी वजह, जिलावार लिस्ट जारी

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क :बिहार के राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के सभी 38 जिलों में लगभग 52.22 लाख लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाए जाने की संभावना है। यह कार्रवाई आधार नंबर न होने या गलत होने के कारण आधार वेरिफिकेशन रिजेक्ट होने के बाद की जा रही है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

अब तक राज्य में 5.92 करोड़ राशन कार्ड लाभुकों का आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है, जबकि कुल 6.74 करोड़ पीडीएस लाभुकों की आधार सीडिंग अभी शेष है। जिन लोगों का वेरिफिकेशन रिजेक्ट हो चुका है और जिनके नाम राशन कार्ड से हटेंगे, उन्हें पीडीएस दुकानों से सस्ता या मुफ्त अनाज नहीं मिलेगा।

जिलावार वेरिफिकेशन रिजेक्ट आंकड़े

जिलावार आंकड़ों के अनुसार,

पटना: 2.96 लाख

दरभंगा: 2.64 लाख

नालंदा: 2.29 लाख

पूर्वी चंपारण: 2.21 लाख

समस्तीपुर: 1.40 लाख

मुजफ्फरपुर: 1.79 लाख

सीतामढ़ी: 98.7 हजार

मधुबनी: 1.98 लाख

पश्चिम चंपारण: 2.06 लाख

वैशाली: 2.43 लाख

वेरिफिकेशन एक्सेप्ट हुए लाभुक

वहीं, वेरिफिकेशन एक्सेप्ट होने वाले लाभुकों की संख्या इस प्रकार है—

पटना: 27.3 लाख

दरभंगा: 24.7 लाख

नालंदा: 15.3 लाख

पूर्वी चंपारण: 28.6 लाख

समस्तीपुर: 25.7 लाख

मुजफ्फरपुर: 30.4 लाख

सीतामढ़ी: 21.0 लाख

मधुबनी: 26.9 लाख

पश्चिम चंपारण: 23.8 लाख

वैशाली: 18.9 लाख

ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन की सुविधा

आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। इच्छुक आवेदक घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट rconline.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article