ओवरलोडेड ट्रक से ध्वस्त हुआ पुल, ट्रक का पिछला चक्का पूल सहित गिरा नीचे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां केवटी प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत को दानी से जोड़ने वाली सड़क पर शनिवार को दानी गांव के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, बालू लदे ट्रक पुल पार करने के दौरान पुल अचानक टूट गया. पुल टूटने की वजह से ट्रक मलबे के साथ सीधे नीचे सड़क पर गिर गया. घटना लगभग सुबह साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है.

मिली जानकारी अनुसार जब यह हादसा हुआ तभी घना कोहरा था. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो यह पुल पहले से जर्जर था, इसके बावजूद पुल पर आवागमन चालू था. ऐसे में ओवरलोडेड ट्रक होने के कारण पुल टूट गया. इस दौरान ट्रक का अगला हिस्सा पुल पार कर चुका था, लेकिन पिछला चक्का पूल सहित नीचे गिर गया.

घटना के बाद चालक बालू लदे ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. इस पूल के टूटने से दानी सहित पिण्डारुच आदि दर्जनों गांवों का संपर्क भी मुख्यालय से टूट गया है. लोग रास्त बदलकर यात्रा कर रहे हैं.

Share This Article