दिल्ली में ऑक्‍सीजन सरप्लस, उपमुख्यमंत्री बोले अन्य राज्यों को दे सकतें हैं ऑक्सीजन

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : दिल्‍ली की ऑक्‍सीजन की जरूरत कम हो गई है। दिल्‍ली सरकार अब अपनी सरप्‍लस ऑक्‍सीजन उन राज्यों को देगी जिनको ऑक्सीजन की ज़रूरत है। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है। हमारी एक जिम्मेदार सरकार है।

सिसोदिया ने कहा कि जब संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे तो दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, लेकिन अब मामलों में गिरावट आने है जिससे ऑक्सीजन आवश्यकता घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 10,400 नए मामले सामने आए हैं और 300 से अधिक मरीज़ो की मौत हो गई है और संक्रमण की दर 14 प्रतिशत है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 82,725 है।

Share This Article