मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव जारी : मतदाताओं में उत्साह

Patna Desk

पैक्स चुनाव में महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी खास तौर पर देखने को मिल रही है। बुजुर्ग मतदाता मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्साहपूर्वक पहुंच रहे हैं। वहीं, महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है.

बता दें की पहले चरण में मुजफ्फरपुर के चार प्रखंड औराई, कटरा, बोचहा और गायघाट में मतदान हो रहा है.मतदान सुबह सात बजे से शुरू है जो की शाम 4:30 बजे तक जारी रहेगा। प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। प्रशासन और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के बीच मतदाता उत्साहपूर्वक अपने अधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

Share This Article