घाटशिला : बहरागोड़ा के एनएच 18 पर शुक्रवार को माटिहाना पुलिया के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक अनियंत्रित मारुति कार ट्रेलर के नीचे घुस गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी 108 एंबुलेंस से पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जमशेदपुर के एमजीएम भेज दिया। घायलों की स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है।