आखिरकार पाकिस्तान ने भी बना ली कोरोना की वैक्सीन ‘PakVac’, चीन ने दिया है पूरा साथ

Patna Desk
Pakvac

आखिरकार पाकिस्तान ने भी कोरोनावायरस की घरेलू वैक्सीन बना ही लिया. पाकिस्तान ने दावा किया है कि पाकवैक (PakVac) नाम की वैक्सीन को मंगलवार को एक समारोह के दौरान लॉन्च भी कर दिया है. इस वैक्सीन के बारे में जानकारी डॉक्टर फैसल सुल्तान ने दी है. सुल्तान ने कहा है कि हमने अपनी वैक्सीन तैयार कर ली है. कुछ ही दिनों में हम इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन भी शुरू कर देंगे.

Faisal Sultan - Wikipedia

सुल्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के हेल्थ एडवाइजर भी हैं. इसके पहले पाकिस्तान चीन और रूस से वैक्सीन खरीद रहा था. हालांकि, सुल्तान ने इस वैक्सीन की एफिकेसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

पाकिस्तान की कोरोनावायरस वैक्सीन। - Dainik Bhaskar

फैसल ने कहा कि इस वैक्सीन को तैयार करने में हमारी टीम को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान चीन हमारे दोस्त के रूप में मजबूती से हमारे साथ खड़ा रहा. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की टीम ने भी बेहतरीन काम किया. सुल्तान ने आगे कहा कि कच्चे माल से वैक्सीन तैयार करना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती थी. आज हमें इस बात का फख्र है कि हमारी टीम ने तमाम दिक्कतों के बावजूद वैक्सीन तैयार करने में कामयाबी हासिल की है. आज का दिन देश के लिए बहुत अहम है.

Who's in charge in Pakistan: Imran Khan or the army? What PTI's Waleed Iqbal said - India News

इसी मौके पर मौजूद नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के चीफ असद उमर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या पिछली दो लहरों के मुकाबले काफी ज्यादा है. इस वक्त करीब 60 फीसदी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इस मौके पर पाकिस्तान में चीन के राजदूत नोंग रोंग भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, इस वैक्सीन के उत्पादन से पता चलता है कि पाकिस्तान से हमारी दोस्ती कितनी मजबूत है. पाकिस्तान ही वो पहला मुल्क था जिसने चीन की वैक्सीन का तोहफा कबूल किया था.

Share This Article