पालीगंज: आसमान से गिरी आफत, इतने लोगों को सुला गयी मौत की नींद

Sanjeev Shrivastava

अमलेश कुमार, पालीगंज
पालीगंज: अनुमंडल क्षेत्र के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरूवार दोपहर वज्रपात का कहर इस कदर बरपा कि कई लोगों की जान चली गयी और एक महिला जख्मी हो गयी। प्राप्त खबर के अनुसार मरने वाले सभी लोग खेतों में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ गिरे ठनके के चपेट आने से किसानों पर कहर बरस गया।

मिली जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सरकुणा गांव में दो किसान, जो कि पिता पुत्र थे अपने खेतों में कृषि कार्य कर रहे थे। इसी बीच उनके ऊपर ठनका गिर गया और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे घटना सीआईडी गांव में हुई जहां दो महिला धान की रोपनी का कार्य कर रही थी, इसी बीच वज्रपात उनके ऊपर आ गिरा और इन दोनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरी घटना सोनपुर गांव की है, जहां एक 14 साल की लड़की खेत में रोपनी का कार्य कर रही थी, इसी दौरान उसके ऊपर वज्रपात हो गया, जिसमें उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई।

जबकि चौथी घटना रानीतालाब गांव में घटी, जहां क़ाब गांव में एक महिला की मौत हो गयी, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है वहीं इस हादसे में एक अन्य महिला की जख्मी होने की खबर है जो कि बड़की खड़वा गांव की बताई जा रही है। उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इन घटनाओं की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस सभी गांवों में घटनास्थल पर पहुंचकर सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई, जहां पोस्टमार्टम किया गया। घटना में पीड़ित परिजनों को प्रखंड प्रशासन द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। सभी पीड़ितों को मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीओ द्वारा सहायता राशि आपदा के तहत मुआवजा का आश्वासन दिया गया है।

Share This Article