NEWS PR DESK- 17 September 2025: आज इंदिरा एकादशी और विश्वकर्मा पूजा के साथ 5 शुभ संयोग बने हैं. एकादशी पूजा मुहूर्त 06:07 ए एम से है, वहीं कन्या संक्रांति का महा पुण्य काल सुबह 6:07 बजे से है. विश्वकर्मा पूजा से बिजनेस बढ़ता है और तरक्की मिलती है. बुधवार को हरे फल, हरी मूंग, हरा चारा, कांसे के बर्तन आदि का दान करने से बुध दोष दूर होता है. आइए पंचांग से जानते हैं आज के मुहूर्त और अशुभ समय.
विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति, बुधवार व्रत के साथ परिघ योग से मिलकर 5 शुभ संयोग बन रहे हैं. आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र, बव करण, परिघ योग, उत्तर का दिशाशूल और कर्क राशि का चंद्रमा है. आज इंदिरा एकादशी व्रत रखकर पूजा करने से पाप मिटते हैं।
और पितरों को मोक्ष मिलता है. भगवान विष्णु की पूजा अक्षत्, चंदन, धूप, दीप, फूल, नैवेद्य आदि से करें और इंदिरा एकादशी व्रत कथा सुनें. एकादशी की पूजा 06:07 ए एम से 09:11 ए एम के बीच कर लें. इसका पारण कल 06:07 ए एम से 08:34 ए एम के बीच होगा. आज पितृ पक्ष में एकादशी श्राद्ध है, जिसमें उन लोगों का श्राद्ध और तर्पण होता है, जिनका निधन किसी भी माह की एकादशी तिथि को हुआ होता है. इससे पितर तृप्त होकर खुश होते हैं और पितृ दोष मिटता है.