आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज का दिन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि से प्रारंभ हो रहा है, जो रात लगभग 11:24 बजे तक रहेगी. उसके बाद त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा. यह समय पितृ पक्ष का है, इसलिए दिन का विशेष महत्व श्राद्ध कर्म और पितरों की तृप्ति हेतु है.

सूर्य और चंद्रमा से जुड़ी बातें
सूर्य आज प्रातः लगभग 6:07 बजे उदित होकर सायं 6:22 बजे अस्त होंगे. चंद्रमा का उदय प्रातः 2:49 बजे और अस्त शाम 4:27 बजे के आसपास होगा.

आज का चंद्रमा कर्क राशि में भ्रमण कर रहा है और दिन के एक भाग में पुष्य नक्षत्र तथा दूसरे भाग में आश्लेषा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा. सूर्य सिंह राशि में स्थित होकर अपने तेज और पराक्रम से दिन को विशेष बना रहे हैं.

शुभ मुहूर्त
आज का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त है, जो लगभग 11:50 बजे से 12:39 बजे तक रहेगा. इस समय किए गए कार्यों में सफलता की संभावना अधिक रहती है. साथ ही आज गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं, जिससे दिन के शुभ कार्य और भी अधिक मंगलकारी हो जाते हैं.

अशुभ मुहूर्त
राहुकाल आज दोपहर 1:40 बजे से 3:11 बजे तक रहेगा, इस दौरान किसी भी मांगलिक या नए कार्य की शुरुआत करना वर्जित माना जाता है. यमगंड और गुलिक काल जैसे अन्य अशुभ समय भी दिन में रहेंगे, इसलिए इनसे बचकर कार्य करना उचित होगा

Share This Article