NEWS PR DESK- 20 September 2025: आज चौदस श्राद्ध और शनिवार व्रत है. शनिदेव के आशीर्वाद से साढ़ेसाती और ढैय्या का दोष मिटता है. पितृ पक्ष का 14वां दिन चौदस श्राद्ध या चतुर्दशी श्राद्ध कहलाता है. आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, मघा नक्षत्र, विष्टि करण, साध्य योग है. सुबह 06:08 ए एम से भद्रा लग रही है. आइए पंचांग से देखते हैं दिनभर के शुभ मुहूर्त.
आज चौदस श्राद्ध और शनिवार व्रत है. आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, मघा नक्षत्र, विष्टि करण, साध्य योग, पूर्व का दिशाशूल और सिंह राशि में चंद्रमा है. चतुर्दशी तिथि के अधिपति देव भगवान शिव हैं. पितृ पक्ष का 14वां दिन चौदस श्राद्ध या चतुर्दशी श्राद्ध कहलाता है।
इस दिन उन सभी पितरों का तर्पण और श्राद्ध होता है, जो अकाल मृत्यु के शिकार हो गए होते हैं. श्राद्ध करने से उनको मोक्ष मिलता है और पितरों की कृपा से परिवार की उन्नति होती है. आज शनिवार को व्रत रखकर शनिदेव की पूजा करते हैं.