NEWSPR डेस्क। आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. सोमवार के दिन भगवान शिव शंकर की पूजा विधि-विधान के साथ करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा के दौरान बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, शहद, शक्कर, अक्षत्, चंदन, धूप, दीप, गंध आदि का उपयोग करना चाहिए. पूजा करते वक्त ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए।
आज का व्रत त्योहार- श्री सत्यनारायण व्रत.
सूर्योदय का समय, 13 जून 2022: सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर
सूर्यास्त का समय 13 जून 2022: शाम 07 बजकर 19 मिनट पर
तो चलिए, पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 12:48:57 से लेकर 13:44:44 तक, 15:36:19 से लेकर 16:32:07 तक रहेगा.
कुलिक- 15:36:19 से लेकर 16:32:07 तक रहेगा.
कंटक- 8:09:59 से लेकर 9:05:47 तक रहेगा.
राहु काल- 7:34 से लेकर 9:16 तक रहेगा.
कालवेला/अर्द्धयाम- 10:01:34 से लेकर 10:57:22 तक रहेगा.
यमघण्ट- 11:53:09 से लेकर 12:48:57 तक रहेगा.
यमगण्ड– 10:36:26 से लेकर 12:21:03 तक रहेगा.
गुलिक काल– 14:20 से लेकर 16:02 तक रहेगा
आज का शुभ मुहूर्त 13 जून 2022
अभिजीत मुहूर्त– दोपहर 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक.
विजय मुहूर्त– दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल मध्यरात्रि- 12 बजकर 1 मिनट से अगले दिन 14 तारीख को 12 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक.
अमृत काल दोपहर– 12 बजकर 7 मिनट से 01 बजकर 33 मिनट तक.
रवि योग सुबह– 5 बजकर 23 मिनट से रात 9 बजकर 24 मिनट कर रहेगा.
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:53:00 पर होगा