NEWS PR DESK – 8 October 2025: आज से कार्तिक माह प्रारंभ है. कार्तिक माह में स्नान-दान करने से पुण्य लाभ होता है. आज बुधवार व्रत और गणेश पूजा है. पंचांग अनुसार आज कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा तिथि, अश्विनी नक्षत्र, तैतिल करण, हर्षण योग है. गणेश जी के मंत्र ॐ गं गणपतये नमो नमः का जाप करें. बुधवार व्रत से बुध ग्रह के दोष भी मिटते हैं. बुध के शुभ प्रभाव से वाणी और बुद्धि अच्छी होती है. पंचांग से जानते हैं आज के मुहूर्त और अशुभ समय.
आज के अशुभ समय
राहुकाल- 12:08 पी एम से 01:36 पी एम
यमगण्ड- 07:45 ए एम से 09:13 ए एम
गुलिक काल- 10:41 ए एम से 12:08 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:45 ए एम से 12:32 पी एम
दिशाशूल- उत्तर
शिववास
सभा में – 02:22 ए एम, अक्टूबर 09 तक, उसके बाद क्रीड़ा में.
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 06:18 ए एम से 07:45 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:45 ए एम से 09:13 ए एम
शुभ-उत्तम: 10:41 ए एम से 12:08 पी एम
चर-सामान्य: 03:04 पी एम से 04:31 पी एम
लाभ-उन्नति: 04:31 पी एम से 05:59 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 07:31 पी एम से 09:04 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:04 पी एम से 10:36 पी एम
चर-सामान्य: 10:36 पी एम से 12:09 ए एम, अक्टूबर 09
लाभ-उन्नति: 03:13 ए एम से 04:46 ए एम, अक्टूबर 09
आज के अशुभ समय
राहुकाल- 12:08 पी एम से 01:36 पी एम
यमगण्ड- 07:45 ए एम से 09:13 ए एम
गुलिक काल- 10:41 ए एम से 12:08 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:45 ए एम से 12:32 पी एम
दिशाशूल- उत्तर
शिववास
सभा में – 02:22 ए एम, अक्टूबर 09 तक, उसके बाद क्रीड़ा में.