Panchang 27 September 2022: मंगलवार को उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचें, जानिए आज का नक्षत्र और योग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। संवत्सर: 2079

दिनांक: 27.09.2022

माह: आश्विनी शुक्ल पक्ष

दिन: मंगलवार

तिथि: आज पूरे दिन द्वितीया तिथि रहने वाली है.

चंद्रमा:  कन्या राशि में 06:18 तक रहेंगे उसके उपरान्त तुला राशि में आ जाएंगे.

नक्षत्र: आज पूरे दिन चित्रा नक्षत्र  है.

 

सूर्य: कन्या राशि में है.

सूर्योदय: प्रातः 06:11

सूर्यास्त: सायं 06:12

 

योग: ब्रह्म-योग, स्वामी-अश्विनीकुमार, स्वभाव-शुभ, सुबह 06:44 तक रहेगी उसके उपरान्त ऐन्द्र-योग, स्वामी-पितर, स्वभाव-अशुभ, कार्यों में शुभता कम रहेगी.

राहुकाल: मंगलवार दोपहर 03:00 से सायं 4:30 तक रहेगा.  इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.

दिशाशूल: मंगलवार इस दिन आपको उत्तर दिशा  की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.

त्योहार: मां ब्रह्मचारिणी द्वितीया नवरात्रि, द्विपुष्करयोग.

 

पंचक: आज नहीं है.

भद्रा: आज नहीं है

Share This Article