आज के पंचांग में जाने शुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Patna Desk

NEWS PR DESK- आज ज्येष्ठ शुक्ल नवमी, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, वज्र योग, सिंह राशि का चंद्रमा है. आज शिवजी, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा का दिन है. आज बुध दोष का उपाय करें. पंचांग से जानते हैं बुधवार का सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त आदि.

आज की तिथि- नवमी – 11:54 पी एम तक, उसके बाद दशमीआज का नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी – 03:35 ए एम, जून 05 तक, फिर हस्तआज का करण- बालव – 10:51 ए एम तक, कौलव – 11:54 पी एम तक, फिर तैतिलआज का योग- वज्र – 08:29 ए एम तक, उसके बाद सिद्धिआज का पक्ष- शुक्लआज का दिन- बुधवारचंद्र राशि- सिंह – 07:35 ए एम तक, फिर कन्या

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:23 ए एमसूर्यास्त- 07:16 पी एमचन्द्रोदय- 01:16 पी एमचन्द्रास्त- 01:33 ए एम, जून 05

आज के शुभ मुहूर्त और योग
रवि योग: पूरे दिनसर्वार्थ सिद्धि योग: कल, 03:35 ए एम से 05:23 ए एम तकब्रह्म मुहूर्त: 04:02 ए एम से 04:43 ए एमअभिजीत मुहूर्त: कोई नहींअमृत काल: 07:36 पी एम से 09:23 पी एमविजय मुहूर्त: 02:38 पी एम से 03:34 पी एम

Share This Article