NEWS PR DESK- आज शनिवार को शनिदेव की पूजा है. पंचांग के अनुसार, आज सावन शुक्ल अष्टमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, शुक्ल योग है. रवि योग 05:43 ए एम से है. शनिदेव को काले गुलाब जामुन का भोग लगाएं, शनिवार को गरीब और असहाय लोगों की मदद करें. मनोकामना पूर्ण होगी. पंचाग से जानें आज का शुभ मुहूर्त.
आज सावन का तेइसवां दिन, शनिवार व्रत और शनिदेव की पूजा है. पंचांग के अनुसार, आज सावन शुक्ल अष्टमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, बव करण, शुक्ल योग है. आज के दिन पूर्व का दिशाशूल है,
इसलिए पूर्व दिशा में यात्रा वर्जित है. आज तुला राशि में चंद्रमा है, जो रात 11:52 बजे वृश्चिक में चला जाएगा. आज शनिदेव की पूजा करने से साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है. शनिदेव की पूजा में नीले फूल, काले तिल, तेल, धूप, दीप, काली उड़द आदि का उपयोग करते हैं. शनिदेव को काले गुलाब जामुन का भोग लगाते हैं. उसके बाद शनि चालीसा का पाठ करते हैं,