NEWS PR DESK- 3 अगस्त 2025, दिन- रविवार, श्रावण मास,शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि सुबह 9.42 बजे तक फिर दशमी तिथि, विशाखा नक्षत्र सुबह 6.35 बजे तक फिर अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक में, सूर्य- कर्क में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- शाम 17.30 बजे से रात 19.11 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम।
सूर्य पूजा और सावन का चौबीसवां दिन है. रवि योग सुबह में 06 बजकर 35 मिनट से है, जो पूरे दिन रहेगा. रवि योग में सूर्य देव की पूजा और अर्घ्य देना शुभ फलदायी है. इस योग में सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है, जिससे दोष मिट जाते हैं।
पंचांग के अनुसार, आज सावन शुक्ल नवमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, कौलव करण, शुक्ल योग, पश्चिम का दिशाशूल और वृश्चिक राशि का चंद्रमा है. आज पश्चिम की यात्रा न करें, यदि जरूरी है तो ज्योतिष उपायों को करके दिशाशूल में जा सकते हैं।