NEWS PR DESK- आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है। वहीं, आज चन्द्रमा पूर्वाह्न 11 बजकर 44 मिनट तक मेष उपरांत वृष राशि पर संचार करेगा। जानें जन्माष्टमी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहने वाला है।
राष्ट्रीय मिति श्रावण 25, शक सम्वत् 1947, भाद्रपद, कृष्ण, अष्टमी, शनिवार, विक्रम संवत् 2082। सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 01, सफ़र 21, हिजरी 1447 (मुस्लिम) तदनुसार अंगे्रजी तारीख 16 अगस्त सन् 2025 ई॰। सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, वर्षा ऋतुः। राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। अष्टमी तिथि रात्रि 09 बजकर 35 मिनट तक उपरांत नवमी तिथि का आरंभ।
भरणी नक्षत्र प्रातः 06 बजकर 06 मिनट तक उपरांत कृतिका नक्षत्र का आरंभ। वृद्धि योग प्रातः 07 बजकर 21 मिनट तक उपरांत ध्रुव योग का आरंभ। बालव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 43 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चन्द्रमा पूर्वाह्न 11 बजकर 44 मिनट तक मेष उपरांत वृष राशि पर संचार करेगा।
आज के व्रत त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (वैष्णव), भाद्रपद संक्रान्ति, मुहूर्त 30, पुण्यकाल संक्रांति अगले दिन प्रातः 08 बजकर 16 मिनट तक।
सूर्योदय का समय 16 अगस्त 2025 : सुबह 5 बजकर 51 मिनट तक।
सूर्यास्त का समय 16 अगस्त 2025 : शाम 6 बजकर 59 मिनट तक।
जन्माष्टमी चौघड़िया मुहूर्त 16 अगस्त 2025
शुभ – उत्तम – 07:29 ए एम से 09:08 ए एम
लाभ – उन्नति – 02:04 पी एम से 03:42 पी एम
अमृत – सर्वोत्तम – 03:42 पी एम से 05:21 पी एम
लाभ – उन्नति – 06:59 पी एम से 08:21 पी एम
शुभ – उत्तम – 09:42 पी एम से 11:04 पी एम
अमृत – सर्वोत्तम – 11:04 पी एम से 12:25 ए एम, अगस्त 17