NEWS PR DESK- 15 अक्टूबर 2025 का दिन अति शुभ और सकारात्मक है. बुधवार को गणेश जी की पूजा करने का विधान है. इस दिन जो भी भक्त गणेश जी की पूजा करते हैं उन्हें बुद्धि की प्राप्ति होती है और काम आ रहीं बाधाओं से मुक्ति मिलती है. कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है और जीवन से संकटों का नाश होता है. बुधवार का दिन बुध देव से शुरू होता है जो बुद्धि वाणी और व्यापार के कारक ग्रह हैं. आइए 15 अक्टूबर 2025 का पूरा दैनिक पंचांग जान लें।
अशुभ काल
राहुकाल: 12:07 PM − 1:33 PMयमगंड: 7:48 AM − 9:14 AMगुलिक काल: 10:40 AM − 12:07 PMदुर्मुहूर्त: 11:44 AM − 12:30 PMवर्ज्य: 16 अक्टूबर, 1:10 AM − 2:49 AM
शुभ काल