आज धनतेरस और आज के पंचांग में जाने शुभ मुहूर्त इस समय करें यह काम

Rajan Singh

NEWSPR DESK- Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 18 October 2025: आज धनतेरस, जिसे धन त्रयोदशी भी कहते हैं. धनतेरस के साथ आज धन्वंतरि जयंती और शनि प्रदोष व्रत है. आज ही के दिन देवताओं के वैद्य धन्वंतरि समुद्र मंथन के समय हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस वजह से आज धन्वंतरि जयंती मनाते हैं. पंचांग के अनुसार, आज कार्तिक कृष्ण द्वादशी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, तैतिल करण, ब्रह्म योग, पूर्व का दिशाशूल और सिंह राशि का चंद्रमा है. धनतेरस पर सोना, नई कार या शॉपिंग का मुहूर्त दोपहर में 12:18 पी एम से पूरे दिन है. धनतेरस की शाम माता लक्ष्मी, कुबेर और गणेश जी की पूजा करने से धन, संपत्ति और वैभव बढ़ता है. धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07:16 बजे से है. आज धन्वंतरि की पूजा करने से आयु और सेहत में वृद्धि होती है.

आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:43 ए एम से 05:33 ए एम
अमृत काल: 08:50 ए एम से 10:33 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:29 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:00 पी एम से 02:46 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:41 पी एम से 12:31 ए एम, अक्टूबर 19
धनतेरस पूजा मुहूर्त: शाम 07:16 बजे से रात 08:20 बजे तक
धनतेरस पर सोना खरीदने का मुहूर्त: दोपहर 12:18 बजे से पूरे दिन
शनि प्रदोष पूजा मुहूर्त: शाम 5:48 बजे से रात 8:20 बजे तक

Share This Article