आज के पंचांग में जाने शुभ मुहूर्त इस समय करे यह काम होगा फायदा

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज का पंचांग 30 October 2025: आज गोपाष्टमी, मासिक दुर्गा अष्टमी और गुरुवार व्रत है. पंचांग अनुसार, आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, श्रवण नक्षत्र, बव करण, शूल योग, दक्षिण का दिशाशूल और मकर राशि में चंद्रमा है. आज रवि योग शाम में 06:33 पी एम से बन रहा है, जो कल सुबह तक रहेगा. गोपाष्टमी के अवसर पर आप शुभ-उत्तम मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण और गोमाता की पूजा करें. गोमाता को हल्दी, कुमकुम लगाएं, फूलों की माला पहनाएं. फिर उन्हें गुड़, हरा चारा, गेहूं, फल आदि का भोग लगाएं. भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत स्नान कराएं.

आज के मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:48 ए एम से 05:40 ए एम
अमृत काल: 07:42 ए एम से 09:22 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:42 ए एम से 12:27 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:55 पी एम से 02:40 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, अक्टूबर 31
रवि योग: 06:33 पी एम से 06:32 ए एम, अक्टूबर 31

Share This Article