NEWS PR DESK– शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें.
आइए इस पंचांग की मदद से आज 13 अप्रैल 2025, दिन रविवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.
शक संवतः 1947
माह/पक्ष: वैशाख मास- कृष्ण पक्ष.
तिथि: प्रतिपदा तिथि रहेगी.
चंद्र राशि: कन्या राशि सुबह 7 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात तुला राशि रहेगी.
चंद्र नक्षत्र: चित्रा नक्षत्र रात 9 बजकर 10 मिनट तक तत्पश्चात स्वाति नक्षत्र रहेगा.
योग: हर्षण योग रात 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात वज्र योग रहेगा.
अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक.
दुष्टमुहूर्तः प्रतिपदा में कोई शुभ कार्य न करें.
सूर्योदयः सुबह 6 बजकर 01 मिनट पर होगा.
सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 38 मिनट पर होगा.
राहूकालः शाम 5 बजकर 02 मिनट से 6 बजकर 37 मिनट तक.
तीज त्योहार: खालसा जयंती .
भद्रा: नहीं है.
पंचक: नहीं है.
रविवार का दिशाशूल
रविवार को दिशा शूल पश्चिम दिशा में रहता है. यात्रा वर्जित रहती है. यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो पान खाकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.
आज का चौघड़िया मुहूर्त
चर चौघड़िया – सुबह 7 बजकर 36 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक
लाभ चौघड़िया – सुबह 09 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक
अमृत चौघड़िया- दोपहर 10 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 19 मिनट तक
शुभ चौघड़िया – दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से 3 बजकर 28 मिनट तक